कापालिक धर्म रक्षित राम जी एवं रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह ने किया रीडर्स फर्स्ट पत्रिका का अनावरण
रायगढ़। रीडर्स फर्स्ट त्रैमासिक पत्रिका का अनावरण अघोर पीठ पोड़ी दल्हा अकलतरा क्षेत्र में स्थित कापालिक धर्म रक्षित राम जी महाराज एवं रायगढ़ में एसपी संतोष कुमार सिंह के हाथों किया गया।
देश विदेश के साथ क्षेत्रीय और प्रादेशिक खबरों और समसामयिक, राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक, मनोरंजन, खेल, नारी जगत, साहित्य सहित विभिन्न विषयों पर आधारित कलर पत्रिका रीडर्स फर्स्ट अब पाठकों के लिए बुक स्टालों पर उपलब्ध है। पत्रिका का अनावरण करते हुए छत्तीसगढ़ के अकलतरा क्षेत्र के पोड़ी दल्हा स्थित आश्रम में अनावरण के अवसर पर कापालिक धर्म रक्षित राम जी महाराज ने कहा कि यह पत्रिका समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर प्रकाशित की गयी है इसका लाभ सभी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी विषम परिस्थिति में पत्रिका का अनावरण मील का पत्थर साबित होगा। अनावरण अवसर पर रवि प्रताप मौर्य प्रधान संपादक, वन्दना सिंह तोमर कार्यकारी संपादक, दिलीप कुमार प्रबन्ध संपादक, गोपाल कृष्ण नायक, लक्ष्मी पटेल, कृष्ण कुमार पटैल जनपद उपाध्यक्ष खरसिया, कृष्णा मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
बेहतर और चुनिंदा कंटेंट के साथ किया गया है पत्रिका का प्रकाशन- एसपी
एसपी संतोष कुमार सिंह ने रायगढ़ स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रिका रीडर्स फर्स्ट का विमोचन किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस पत्रिका में बेहतर और चुनिंदा कंटेंट मौजूद है। ऐसी पत्रिका निश्चित रूप से कम समय में बड़ा मुकाम हासिल करेगी। एसपी ने कहा कि अच्छी चीजों के लिए गुंजाइश और अवसर की कभी भी कमी नहीं होती है। इसी प्रकार यह पत्रिका भी अपने इस स्वरूप के साथ पाठकों के बीच अपनी पैठ बनाएगी। इस मौके पर रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के साथ अभिषेक कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़, दैनिक किरण दूत के प्रधान संपादक प्रेम नारायण मौर्य, दैनिक किरण दूत के प्रबंध संपादक एवं पत्रिका के विधिक सलाहकार प्रवीण त्रिपाठी, रवि प्रताप मौर्य प्रधान संपादक रीडर्स फर्स्ट, पत्रकार भूपेंद्र सिंह ठाकुर, प्रशांत तिवारी, अमर गुप्ता, संदीप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। उक्ताशय की जानकारी पत्रिका के प्रदेश ब्यूरोचीफ *चंद्रकांत टिल्लू शर्मा* ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
