एटीएम लूटपाट की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए गनमैन विनोद पटेल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने आज सुबह पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह ओ.पी. जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंचे, डॉक्टर्स से मिलकर ईलाजरत विनोद पटेल के स्वास्थ्य की जानकारी लिये । साथ ही उनके परिजनों को आवश्यक मदद की बात कही गई है, हॉस्पिटल में उनके साथ एडिशनल एसपी रायगढ़ अभिषेक वर्मा भी मौजूद थे । इसी क्रम में रायगढ़ पुलिस अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रार्थी कंपनी CMS से कोर टीम के सदस्यों को प्रोत्साहन स्वरूप मिले ₹50,000 की राशि को लूटपाट की घटना में अकाल मृत्यु हुए कैशवैन के चालक अरविंद पटेल के वारिसानों को पुलिस अधीक्षक के जरिए ₹50,000 सौंपा जा रहा है । वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल हुए गनमैन विनोद पटेल की मदद के लिए रायगढ़ पुलिस की ओर ₹50,000 घायल के परिजनों को सौंपने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने निर्णय लिया। इस प्रकार एक बार फिर से रायगढ़ पुलिस की मार्मिक छवि समाज के सामने देखने को मिली ह
ै ।●प्रधान संपादक● छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा, रायगढ़ जिले का नंबर 1, रायगढ़ के दिल की धड़कन “✒️टूटी कलम 📱वेब पोर्टल न्यूज़” जिसका कारण आप लोगों का असीम प्रेम है। हम अपने सिद्धांतों पर चलते हैं क्योंकि “इतिहास टकराने वालों का लिखा जाता है। तलवे चाटने वालों का नहीं” इसलिए पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। “बहते हुए पानी में मुर्दे बहा करते हैं” जिंदा लोग बहाव के विपरीत तैरकर किनारे पर आ जाते हैं। पत्रकारिता करने के लिए शेर के जैसा जिगर होना चाहिए और मन में “सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा” होना चाहिए। आवत ही हरसे नहीं, 👀नैनन नहीं सनेह टिल्लू तहां न जाईए चाहे कंचन बरस मेह ।