● किरोडिमलनगर लूट एवं हत्या से प्रभावित परिवार की आर्थिक मदद ● मृतक कैश वैन के ड्राईवर के परिजनों को 20,000₹ तो घायल गार्ड के परिजनों को सौपे 10,000₹ की नगद रकम ● चक्रधरनगर थाना परिवार ने अपने वेतन से दिया अर्थदान
पुलिस का नाम सुनते ही जनमानस के शरीर मे सिहरन दौड़ जाती है और अगर यही पुलिस अपने रुआब से परे हटकर जनसेवा के लिये कुछ कार्य करती है तो “परित्राणाय साधुनाम” का स्लोगन चरितार्थ हो जाता है। जिसका ताजा उदाहरण चक्रधरनगर थाना के प्रभारी विवेक पाटले ने पेश कर पुलिस के प्रति आदरभाव उतपन्न कर दिखलाया है। गत 3 तारीख को आमजन को विचलित कर देने वाली घटना निकटस्थ नगर पंचायत में घटी थी। जिसमे cms कंपनी के वाहन चालक अरविंद पटेल की मृत्यु डकैतों के द्वारा गोली मारने से हो गई थी और गार्ड विनोद पटेल रिवाल्वरो की गोली से घायल हो गया था। जिसे उच्च स्तरीय ईलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था। मृत ड्राइवर की माली हालत कमजोर होने की वजह से उसके परिजनों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसकी 2 छोटी बच्चियां है। जिन के सर से पिता का साया उठ जाने से उनको जरूरत की वस्तुओं के लाले पड़ गये थे। इन सब को भांपते हुए विवेक पाटले ने प्रभावित परिवारों की कुछ मदद करने का संकल्प लिया और अपने थाने के मातहतों से यथासंभव आर्थिक सहायता करने का निवेदन किया। जिस पर थाना के स्टाफ ने अपने अपने वेतन में से थोड़ा थोड़ा अर्थदान किया। एकत्रित हुई राशि मे से नगद 20,000₹ मृतक के परिजनों को पहुंचाने के लिये थाने के सब इंस्पेक्टर मिश्रा को भीखमपुरा (सरिया) भेजा जहां थाना प्रभारी अंजुकुमारी (प्रशिक्षण ले रही dsp) के माध्यम से मृतक के परिजनों को राशि सौपी गई। वहीं विवेक पाटले फोर्टिस अस्पताल जाकर घायल गार्ड के परिजनों से मुलाकात कर नगद 10,000₹ की राशि सौपी। विवेक पाटले के इस नेक कार्य की पूरे शहर में भूरी भूरी प्रसंसा हो रही है और सब “परित्राणाय साधुनाम” का वाक्य रट रहे है।
