रायगढ़—- गत दिनों किरोडिमलनगर स्थित स्टेट बैंक के ए टी एम में नगद राशि डालते समय कैश वैन का ड्राईवर अरविंद पटेल डकैतों की गोलियों का शिकार हो गया था। जिसमे उसकी वैन के अंदर ही मृत्यु हो गई थी एवं गार्ड विनोद पटेल गोलियां लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज स्थानीय फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था एवं उसके स्वास्थ्य की रिकवरी भी बहुत जल्दी हो गई। पूर्ण रिकवरी के लिये उसके परिजन उसे रायपुर के किसी बड़े अस्पताल में ईलाज करवाने के लिए सम्भवतः ले गये है।
कार्य मे उपस्थित कम्पनी के कर्मचारियों के साथ घटी घटना ने स्टेट बैंक की cms कम्पनी ने गम्भीरता से लेते हुए। अपने कर्मचारियों के ईलाज,क्षतिपूर्ति,बीमा,पी एफ,पेंशन की समस्त राशि अदा कर दी गई बतलाया जा रहा है।
एटीएम केशवेन लूट कांड में घायल विनोद पटेल को इलाज के मिलेंगे पूरे पैसे
केश वेन लूट कांड में मृतक अरविंद पटेल के परिवारजनों को सीएमएस कंपनी करेगी 17 लाख रुपये का भुगतान
पत्नी को प्राप्त होगी नियमित पेंशन
एटीएम केशवेन लूट कांड में घायल विनोद पटेल के इलाज पर हुये व्यय की पूर्ण राशि 3 लाख रुपये सीएमएस कंपनी भुगतान करेगी। गौरतलब है कि एटीएम केशवेन लूट कांड में घायल होने पर विनोद पटेल को इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिस पर 1.50 लाख रुपये घायल विनोद पटेल के परिवार द्वारा व्यय किया गया है। इस प्रकार यह 1.50 लाख रुपये सीएमएस कंपनी परिवार को वापस करेगी और शेष राशि 1.50 लाख रुपये जिंदल अस्पताल को भी भुगतान करेगी।
एटीएम केशवेन लूट कांड में मृतक वाहन चालक स्व. अरविंद पटेल के बीमा तथा अन्य राशि का भुगतान सीएमएस कंपनी प्रबंधन की ओर से बीमा के 10 लाख रुपए और 01 लाख रुपये बहादुरी के लिये तथा 6 लाख रुपये कम्पनसेशन इस प्रकार कुल 17 लाख रुपये का भुगतान किया जायेगा। साथ ही पीएफ में जमा राशि का भुगतान अतिरिक्त किया जायेगा और मृतक स्व. अरविंद पटेल की पत्नी को नियमित रूप से पेंशन का भी भुगतान किया जायेगा।