● रायगढ़ ए टी एम लूट,हत्याकांड के पर्दाफाश पर बिलासपुर रेंज आई.जी, एस पी रायगढ़ सहित 33 अधिकारी व जवान सम्मानित
● गृहमंत्री ने निवास पर बुलाकर एस पी रायगढ़ व उनकी टीम की पीठ थपथपाई
● रायपुर पुलिस मेस में पुलिस महानिदेशक ने दिया इन्द्रधनुष पुरस्कार….पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने रायगढ़ ATM लूटकांड के दुर्दान्त आरोपियों को 10 घण्टे के अंदर लूट की पूरी रकम,हथियार,वाहन,गोलियां,मोबाईल, प्रेसकार्ड सहित गिरफ्तार करने की सफलता पर धन्द्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित करने रायपुर बुलाया गया था । कार्यक्रम के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपने रायपुर निवास में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं उनकी टीम को बुलाकर इस सफलता पर बधाई दिये । आज सुबह पुलिस मेस रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में इन्द्रधुनष योजना के तहत जिला रायगढ़ ATM लूट की घटना का खुलासा करने वाले पुलिस अधिकारी व जवानों को *इन्द्रधनुष पुरस्कार* से सम्मानित किया गया। पुलिस महानिदेशक अवस्थी ने अपने सम्बोधन में कहा कि रायगढ़ पुलिस द्वारा प्रोफेशनल गिरोह को 10 घंटे के भीतर हथियार एवं लूट की पूरी रकम के साथ अदम्य साहस और जोखिम उठाकर उत्कृष्ट कार्य कुशलता से पकड़े, जो कि अतिप्रशंसनीय कार्य है । उन्होंने कहा कि कांस्टेबल से पुलिस अधीक्षक तक एक साथ मिलकर कार्य करते हैं तो परिणाम साकारात्मक आता है। रायगढ़ ATM लूट में कांस्टेबल से SP/IGP तक सही दिशा में कार्य करने पर शीघ्र सफलता मिली है । अवस्थी ने राज्य के सभी जिलों में पुलिसिंग के कार्य पर संतोष जताये । रायगढ़ के ATM लूट की घटना का शीघ्रतापूर्वक खुलासा पर इन्द्रधनुष पुरस्कार के लिये इन 33 अधिकारी व कर्मचारियों का चयन हुआ - 1. दीपांशु काबरा (आईजी) बिलासपुर रेंज 2. संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक रायगढ़ 3. अभिषेक वर्मा, ए.एस.पी. रायगढ़, 4. अविनाश ठाकुर सीएसपी रायगढ़ 5. पुष्पेंद्र सिंह बघेल, डीएसपी यातायात रायगढ़ 6.कोतवाली थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह 7.कोतरारोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी, 8.चक्रधरनगर थाना प्रभारी विवेक पाटले, 9. पूंजीपथरा थाना प्रभारी अमित सिंह 10.जूटमिल थाना प्रभारी अमित शुक्ला, 11.भूपदेवपुर थाना प्रभारी डी.एस. मारकंडे, ----------------- 12. उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, 13. सउनि डीपी भारद्वाज, 14. सउनि सोहनलाल साहु, 15. सउनि अर्जुन चंद्रा, --------------------16.प्रधान आरक्षक 628 राजेश पटेल, 17. प्र.आर. 578 दुर्गेश सिंह, 18. प्र.आर. 68 धनेश्वर उरांव, 19. प्र.आर. 06 लोमेश राजपूत, 20. प्र.आर. 292 राजेंद्र पटेल,------------------------ 21. आरक्षक 592 बृज लाल गुर्जर, 22. आर. 629 मुकेश साहू, 23. आर. 639 भूपेंद्र सिंह, 24. आर. 107 हेमप्रकाश सोन, 25. आर. 428 बालचंद राव, 26. आर. 624 धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, 27. आर. 254 राहुल सिदार, 28
. आर. 628 अभिषेक द्विवेदी, 29. आर. 278 विनय तिवारी, 30. आर. 411 विकास सिंह, 31. आर. 444 महेश पंडा, 32. आर. 199 मुरली मनोहर पटेल, 33. आर. 252 भुनेश्वर पटेल, सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।





