रायगढ़—– आज संध्या नगर के बैकुंठपुर बस डिपो रोड में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विटान विला मकान में नाबालिग लड़की के द्वारा अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जिसकी जानकारी लगते ही मोहल्ले वासियो का मजमा लग गया। जितने मुंह उतनी बातें खुसुर फुसुर की जा रही थी। जिस मकान में नाबालिग ने फांसी लगाई है वह मकान राजा शुक्ला नामक व्यक्ति का बतलाया जा रहा है। नाबालिग की लाश दरवाजे के ऊपर लगे रोशनदान की ग्रिल से फंदे पर लटकते हुई दिखलाई दे रही है। यह जांच का विषय है कि नाबालिग लड़की ने रोशनदान पर किस तरह से फांसी का फंदा बना डाला था। मकान मालिक राजा शुक्ला ने बतलाया कि लड़की का पिता उसके घर की चौकीदारी करता है। इस बात में दिलचस्प पहलू यह है कि राजा शुक्ला जिस व्यक्ति को चौकीदार बतला रहा है। वह अपाहिज है। अब भला कोई अपाहिज व्यक्ति जब अपनी स्वयं की सुरक्षा नही कर सकता तो वह किसी के घर की चौकीदारी कैसे कर सकता है। फिलहाल मामला पेचीदा हो सकता है। घटनास्थल पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की बारीकियों से जांच कर रही है। सुबह लड़की का पोस्टमार्टम होने के पश्चात कुछ तथ्यों का मालूम चल सकता है। फिलहाल कमरे से कोई सुसाईड नोट नही पाया गया है।