थाना चक्रधरनगर में पंजीरी प्लांट में रहने वाली महिला ने मोहल्ले में ही रहने वाले *गौरव पोद्दार उम्र करीब 20 साल एवं पिंकू अग्रवाल उम्र करीब 23 साल* के विरूद्ध घर घुसकर छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है । महिला बताई कि इसका पति काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है । अपने बच्चों और सास के साथ घर में रहती है । गौरव पोद्दार और पिंकू अग्रवाल इसे घर से कहीं आते-जाते वक्त छेड़खानी करते थे । दिनांक 09.07.2020 के रात्रि लगभग 11:00 बजे गौरव पोद्दार और पिंकू अग्रवाल घर का दरवाजा को धक्का मारते हुए अंदर घुस आये और दोनों छेड़खानी कर रहे थे । दोनों लड़कों की शोर सुनकर महिला की सास आई तो दोनों लड़के घर से भागे । दूसरे दिन पीडिता के पति के काम से आने पर महिला घटना बतायी और थाना चक्रधरनगर में लिखित आवेदन देकर दोनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है । आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 175 /2020 धारा 354,454,34 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । दोनों आ
रोपी गिरफ्तारी के भय से फरार हैं । अब देखना यह है कि इस मामले पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है। कहीं महिला की इज्जत पर पावर,पैसा,पहुंच तो हावी नही हो जायेगा। जैसा कि पिछले माह सिटी कोतवाली में दर्ज मामले में हुआ था। इस तरह से अपराधियो को छूट देने पर रायगढ़ पुलिस को प्राप्त इंद्रधनुष पुरस्कार की गरिमा कम हो सकती है।