रायगढ़—— अपनी कड़क छवि के लिए जाने पहचाने जाने वाले जूटमिल थाना प्रभारी अपना कार्य बहुत मुस्तैदी से कर अपराधियो को उनका ठिकाना जेल भिजवा रहे है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शुक्ला ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी- देवराज सिदार पिता श्री श्याम लाल सिदार,निवासी कनकतुरा थाना रेंगाली जिला झारसुगड़ा गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 6.225(छः किलो पांच दो सौ पच्चीस ग्राम) मादक पदार्थ गांजा मिला जिसकी कीमत राष्ट्रीय बाजार में डेढ़ लाख रुपये के करीब है।जिसे जप्त कर आरोपी के खिलाफ 20(बी) NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।