
रायगढ़—- पिछले कई दिनों से जूटमिल थाना प्रभारी अमित शुक्ला को क्षेत्र में खड़े वाहनों से बैटरी चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके मद्देनजर अमित शुक्ला ने मुखबिर तंत्रों को सक्रिय कर दिया था। जिसका सुखद परिणाम सामने आया कि उन्हें इन चोरियों में झोपड़ी पारा के युवकों का हाँथ होने की पक्की सूचना मिली तब उन उनको को थाने में तलब किया गया थोड़ी सख्ती के बाद उन्होंने बैटरी चोरी करना स्वीकार कर लिया । उनके कब्जे से 4 नग ट्रकों की बैटरियां जप्त की गई । जिनकी कीमत लगभग 38,000₹ है। चूंकि उन युवकों की अन्य चोरियों में संलिप्तता पाई जा सकती है। इसलिए पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर 15 दिनों की रिमांड मांगी गई है।