रायगढ़—- ए टी एम लूट,हत्याकांड के मामले मिली अपार सफलता के बाद प्राप्त इंद्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित रायगढ़ पुलिस के पंख लग गये है। जो पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दुगुने उत्साह से सक्रिय हो गई है। पहले मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने शहर के अंदर अवैध हथियार बनाने के कारखाने का भांडाफोड़ आरोपी को दबोच लिया गया है। स्थानीय इंदिरानगर दीनदयाल कालोनी में किराये के मकान में रहने वाले युवक की गतिविधियां काफी समय से मोहल्ले वालों को काफी संदिग्ध लग रही थी। उसके घर से हर समय लोहे को ठोकने,पीटने,काटने की आवाजें सुनाई पड़ती थी। जिसकी जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह को दी गई। जिससे उनके कान खड़े हो गये और वे स्वयं सादे वेश में उस घर को नजरबंद कर लिया था। कल शाम अचानक कोतवाली ने उस घर पर छापेमारी कर दी थी। घर के अंदर का नजारा देखकर पुलिसकर्मियों की आंखे आश्चर्य से फटी की फटी रह गई। घर के अंदर एक युवक अवैध बंदूक बनाने में मशगूल था। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया और घर की तलाशी लेने पर एक कट्टा,एक बंदूक,6 बारह बोर के जिंदा कारतूस,कई कारतूसों के खाली खोखे,बंदूक बनाने के लिए लोहे की कई कटी नलियां,लोहे का कत्ता, बंदूक बनाने के अन्य सामान जप्त किये गये। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद आरिफ गया बिहार निवासी पेशा ड्राईवरी करना बतलाया। जिसे पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है कि वह कितने समय से रायगढ़ में रह रहा है ? उसके किन लोगों से स्थानीय सम्पर्क है ? यह पेशा कब से कर रहा है ? उसने अब तक कितने हथियार एवं किन लोगों को बेचे है ? क्या वह शहर में अशांति फैलाना चाहता था ? क्या वह शहर में जातिवाद उन्माद फैलाना चाहता था या फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहता था ? बरहाल पुलिस ने उस पर अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
