नगर निगम ने पुराने शनि मंदिर के पास हटाया अतिक्रमण
रायगढ़ नगर निगम द्वारा आज संजय काम्प्लेक्स क्षेत्र में बरसों से अतिक्रमण कर मार्ग अवरोधित किया जा रहा था जिसे निगम आयुक्त के आदेशानुसार हटाया गया।
ज्ञात हो कि संजय काम्प्लेक्स क्षेत्र के अंतर्गत प्रवेश मार्ग के पास पुराने शनि मंदिर के बगल में ठेलें एवं गुमटीया लगाई जा रही थी साथ ही संजय कांप्लेक्स के अंदर जाने वाली सड़क पर बांस लगाकर बड़ा अतिक्रमण किया जा रहा था जिसे नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के निर्देशन में भवन विभाग भवन अधिकारी प्रतुल श्रीवास्तव एवं उनकी टीम द्वारा हटाया गया। जिला चिकित्सालय के केलो नदी द्वार के सामने भी ठेले आदि लगाये जा रहे है। जबकि इनके पीछे शहर के आलाधिकारीयो ने नाम पट्टिका समेत पौधे लगाये गये है। साथ ही गांधी प्रतिमा एम जी रोड के पास से मौसमी फल,फूल वालो को हटाकर गांधी गंज,पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप व्यवसायिक काम्प्लेक्स के पास जगह उपलब्ध करवाई गई थी परन्तु इन लोगो ने पुनः गांधी प्रतिमा एम जी रोड पर कब्जा कर मार्ग को संकरा किया जा रहा है। हंडी चौक पर दुर्गा समिति ने मुरुम डलवाये जाने की वजह से आधी सड़क पर रसूखदारों की अवैध कार पार्किंग बनी हुई है। जबकि यह चौक डेंजर चौक कहलाता है। जहां कई युवकों की जानें जा चुकी है। अब यह देखना है कि निगम आयुक्त की निगाह इन स्थलों पर कब पड़ती है और कब संज्ञान लिया जाता है।
