रायगढ़—– पिछले दिनों एम एस पी उद्योग के लेबर कालोनी के मकानों में करेंट सप्लाई से एक व्यक्ति की मृत्यु का मामला दर्ज हुआ था। जिसकी विवेचना थाना प्रभारी विवेक पाटले कर रहे थे। उन्होंने उद्योग प्रबंधन में विद्युत का कार्य देख रहे इंजीनियर से घरो में हुए करेंट प्रवाहित होने की जांच करवाई तो पाया गया कि इसमे सिविल इंजीनियर की गलती है जिसकी वजह से किसी इंसान की जान गई है। विवेक पाटले ने इंजीनियर फिरोज अहमद/ वल्द मोहम्मद सुलेमान निवासी पटना ( बिहार) हाल मुकाम सरला विला 6 फ्लोर,फ्लैट नम्बर 8 चक्रधरनगर चौक को आरोपी मानते हुए फ्लैट पर दबिश देकर गिरफ्तार कर उस पर धारा 304 (||) 201,34,146,149 (1) (2) कायम कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।