रायगढ़—— शहर के स्टेडियम एवं सेठी नगर में कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा गया है। बतलाया जा रहा है कि एम एस पी प्लांट में कार्यरत व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से 6 जुलाई को आंध्र प्रदेश गया था जो 22 जुलाई को वापस लौटा था। 23 जुलाई को उसका ब्लड सेम्पल लिया गया था। जो कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया उक्त खबर से सेठी नगर में हड़कंप मच गया क्योंकि वह कई लोगो के सम्पर्क में था साथ ही प्रातःकालीन सैर के लिए स्टेडियम भी जाता है। जिससे सुबह स्टेडियम में शरीर की देखभाल करने घूमने जाने वालों का भी पता लगाया जायेगा कि वह कितने लोगों के साथ दौड़धूप करता था। ऐतिहातन स्टेडियम खाली करवा दिया गया है। अब पूरे स्टेडियम को सेनेटाइज किया जायेगा। सेठी नगर को कन्टेन्टमेंट जोन बनाया जा सकता है। जो कि बोईरदादर के मुख्य मार्ग पर बसा हुआ है।