प्लेसमेंट एजेंसी पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए
रायगढ़ नगर पालिक निगम में वाहन विभाग के वाहन चलाने वाले प्लेसमेंट कर्मचारी द्वारा डीजल चोरी करते पकड़े जाने पर निगम आयुक्त के आदेश अनुसार थाना कोतवाली रायगढ़ में कार्यवाही हेतु प्रथम सूचना प्रतिवेदन दिया गया ज्ञात हो कि नगर पालिक निगम रायगढ़ द्वारा प्रतिदिन कचरा उठाने हेतु वाहन भेजा जाता है जिससे वाहन विभाग के कर्मचारी ही लेकर जाते हैं प्रतिदिन की भांति दिनांक 11 जुलाई 2019 दिन शनिवार को इंदिरा नगर में सफाई दौरान इकट्ठा किए गए कचरे के उठाव हेतु जय सिंग साहू प्लेसमेंट कर्मचारी को भेजा गया जिसको सफाई हेतु भेजे गए जेसीबी 135 वाहन से डीजल चोरी करते हुए कैमरा से फोटो लिया गया जिसमें एक जर्किन 5 लीटर कीमत लगभग ₹390 डीजल चोरी किया गया।निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के आदेशानुसार वाहन चालक जयसिंग एवम डीजल क्रेता के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराया गया
शिकायतकर्ता रमेश ताँती वाहन लिपिक की सूचना रिपोर्ट पर भारतीय दंड संहिता की धारा 379 में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
