*मृतक पत्रकार को मिला बीमा का मुआवज़ा*
पिछले साल दुर्घटना में देहांत हुआ था संजीव शर्मा का
जिले का मूर्धन्य एवं युवा पत्रकार संजीव शर्मा का देहांत पिछले साल सड़क दुर्घटना में हो गया था जिसके बीमा प्रकरण का भुगतान जिला प्रेस एसोसिएशन के प्रयास से पिछले शुक्रवार को हो गया। जिला प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा एवं कोर कमेटी के चेयरमैन सुभाष त्रिपाठी ने बताया कि जिला प्रेस एसोसिएशन द्वारा सभी सदस्य पत्रकार साथियों का निःशुल्क बीमा करवाया गया था जिसके बाद पत्रिका के सिटी रिपोर्टर संजीव शर्मा का सिद्धि विनायक कॉलोनी के रोड पर मोटर साइकिल से बड़ा एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसे बचाने के लिए भरशक प्रयास किया गया पर उनका देहांत हो गया जिससे संजीव के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था लेकिन तब जिला प्रेस एसोसिएशन सामने आया और अब उसी के प्रयास से मृतक संजीव के परिवार को बीमा राशि मिल पाई है यह बीमा राशि 407000 चार लाख सात हजार रुपये की है जिस पर उसके परिवार ने इस सहयोग के लिए जिला प्रेस एसोसिएशन का आभार प्रकट किया है
वर्सन
दुख की घड़ी में जिला प्रेस एसोसिएशन ने हमारा साथ दिया इसके लिए हम सदा उनके लिए आभारी रहेंगे।
आयुष्मान शर्मा
मृतक संजीव का भाई