रायगढ़—— कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम और बचाव हेतु कलेक्टर भीम सिंह ने रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बुधवार 29 जुलाई 2020 को दुग्ध आपूर्ति सुबह एवं शाम तथा अस्पताल परिसर के भीतर स्थित दवाई दुकानों को छोड़कर समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं गतिविधियों के संचालन बंद रखने के निर्देश दिये है। सब्जी एवं फल का विक्रय भी बंद रहेगा। इस दौरान नगर के सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे






