🔰 रायगढ़ शहर में भी महती आवश्यकता है इस तरह की कार्यवाही की
🔰खरसिया क्षेत्र में पूर्णत: लॉकडाउन का पालन कराने प्रशासन व पुलिस पूरी तरह मुस्तैद
🔰खरसिया एसडीओपी व एसडीएम के नेतृत्व में शहर में पैदल गस्त
🔰बिना मास्क के घूमते पाये गये 70 लोगों पर हुई चालानी कार्यवाही
🔰 स्टेशन रोड़ में यातायात को बाधित कर रहे एडवर्टाइजमेंट बोर्डों, समानों की बनायी गई जप्ती
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया पिताम्बर पटेल, एसडीएम गिरीश रामटेके के नेतृत्व में आज दिनांक 28.07.2020 (बुधवार) को क्षेत्र में पूर्णत: लॉकडाउन का पालन कराने स्थानीय प्रशासन, खरसिया पुलिस एवं नगर पालिका खरसिया के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा खरसिया शहर में पैदल गस्त कर आवाजाही कर रहे लोगों से पूछताछ कर समझाइश दी गई । इस दौरान बिना मास्क/फेस कवर के अकारण घूमते पाये गये *70 लोगों* पर खरसिया पुलिस द्वारा चालान काटा गया है । खरसिया शहर में स्टेशन रोड़ पर स्थित दुकानों के संचालकों द्वारा दुकानों के बाहर अवैध रूप से एडवर्टाइजमेंट बोर्ड (स्टैंडिंग),। सामानों को लगाये हुये थे जो यातायात को बाधित कर रहे थे । ऐसे करीब *03 ट्रेक्टर एडवर्टाइजमेंट बोर्ड, सामानों* की एसडीएम व एसडीओपी खरसिया द्वारा जप्ती बनायी गई और प्रतिष्ठान के संचालक को दुबारा सड़क तक ऐसे बोर्ड न लगाने की सख्त हिदायत दी गई है । कार्यवाही दौरान थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू, चौकी प्रभारी खरसिया प्रशिक्षु डीएसपी सतीश भार्गव, सीएमओ खरसिया टॉमसन रात्रे व थाना, चौकी एवं नगर पालिका स्टाफ मौजूद थे।










