@कौन कहता है कि आसमान में सुराख नही हो सकता ,जरा एक पत्थर तो तबियत से उछाओ यारो@
दिल मे यदि कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो बहुत पापड़ बेलने पड़ते है। सुख को त्याग दो,दुख को अपना लो,तकदीर तेरे कदमो में होगी और तू मुक्कदर का बादशाह होगा। मैं अकेला चला था मंजिल की तलाश में,लोग मिलते चले गये और कारवां बनता चला गया।
अपनी 26 सदस्यीय टीम के साथ पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह कोरोना नामक बीमारी को पस्त करने में पूरी तल्लीनता से लगे हुए है। जिसमे उप कप्तान अभिषेक वर्मा,विकेटकीपर अविनाश सिंह ठाकुर पूरा साथ दे रहे है। कोरोना पर लगातार शिवनारायण तेज तो,युवराज स्पिन,अमित धीमी,विवेक गुगली डाल रहे है,वहीं आशीष लगातार बाउंसर पर बाउंसर डालकर दबाव बनाने में प्रयास करते दिख रहे है।
तीन रोज में ही इन सबो के प्रयास से लगभग 10 लाख मास्क एकत्रित हो गया है। जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ एवं अंतरराष्ट्रीय मूल्य 3 करोड़ से कम नही होगा।
लोग अपने फायदे के लिये किसी की कटी अंगुली पर पेशाब नही करते वे आज कप्तान के कार्यालय में सपरिवार पहुंचकर मास्क के जखीरे भेंट में दे रहे है। जिसको देखकर लगने लगा कि कप्तान एवं उनकी पूरी टीम में कुछ तो बात है कि लोग खिंचे चले आ रहे है। भविष्य में देश के प्रधामनंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी के हांथो रायगढ़ पुलिस कप्तान को सम्मानित जरूर किया जायेगा।









