रायगढ़ पुलिस की मुहिम रक्षा सूत्र एक मास्क की ने सफलता के झण्डे गाड़ दिये है। जिसकी गूंज विदेशों तक मे पहुंच चुकी है। भारतीय मूल के कनाडा,यू एस,इंग्लैंड आदि देशों से लोग अपने बधाई,शुभकामनाएं संदेश यू ट्यूब के माध्यम से भेज रहे है। शुरुआत में यह अभियान बहुत छोटे रूप में शुरू होने की उम्मीद थी परन्तु जिले वासियो ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी दिखलाई परिणामस्वरूप यह अभियान अंतराष्ट्रीय स्तर की पहचान बन गया। आज पुलिस अधीक्षक ने झंडा दिखलाकर जिले के सभी पुलिस थानों,चौकियों के लिए मास्क लदे वाहनों को रवाना किया। जो कल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक पूरे जिले में बांटे जायेंगे। जिसमे 114 वाहन,7500 वालेंटियर,362 समितियां,संस्थाये, संगठन आदि अपनी ऊर्जा खपायेंगे
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं पूरे जिले के पुलिस अधिकारियो,कर्मचारियों को #टूटी कलम# की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं। संतोष सिंह के लिये @हिम्मते मर्दे मददे खुदा@ #कौन कहता है कि आसमान में सुराख नही हो सकता?जरा एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो# $ मैं अकेला चला था मंजिल की तलाश में,लोग मिलते चले गये और कारवां बनता चला गया$








