केरल—– दुबई से इंडिया आये इंडियन एयर लाइंस की एयरबस कोझिकोड के टेबल टॉप एयरपोर्ट पर रनवे के दौरान एयरपोर्ट की दीवार तोड़ते हुए 30 फिट गहरी खाई में गिरकर 2 हिस्सो में विभक्त हो गया। यात्रा के दौरान फ्लाईट में 190 यात्री सवार थे । जिनमें से 22 लोगो की मृत्यु हो जाने के समाचार है। प्लेन में अधिकतर वृद्धजन सवार थे।
बतलाया जा रहा है कि लैंडिंग करते समय प्लेन के अगले टायर पूरी तरह से नही खुल पाये थे एवं बुरी तरह से बारिश हो रही थी। इस वजह से विमान के पायलट को लैंडिंग का स्थान नही सूझा और विमान अपने लैंडिंग के निर्धारित स्थल से आगे लैंड हो गया जो अगले पहिये न खुल पाने की वजह से एयरपोर्ट की दीवार तोड़ते हुए 30 फिट गहरी खाई में जा गिरा। जिससे विमान के पिछले दरवाजे तक का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। यदि विमान खाई में गिरकर न अटका होता तो शायद ही कोई जिंदा बचा होता।
टेबल टॉप एयरपोर्ट पहाड़ो की चोटी को काटकर बनाया जाता है। जिसके चारों ओर गहरी खाई होती है। यदा कदा दुर्घटना होने पर विमान सीधे खाई में जा गिरता है।