रायगढ़—- कलेक्टर भीम सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस आयोजित किये जाने के संबंध में समस्त जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2020 के आयोजन के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुये विशेष सावधानी बरतने एवं आयोजन में कटौती किये जाने के निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकडिय़ों के द्वारा सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी जाएगी। समारोह अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छताकर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित करते हुए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर मॉस्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
कलेक्टर सिंह द्वारा जिला मुख्यालय (मिनी स्टेडियम) में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिये स्वतंत्रता दिवस आयोजन हेतु अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के लिये आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग तथा गार्ड ऑफ ऑनर और ध्वजारोहण व्यवस्था पुलिस विभाग को, मंच स्थल पर वाटर प्रुफ टेन्ट, कुर्सियों की व्यवस्था तथा ग्राउण्ड समतलीकरण, लाउडस्पीकर तथा कार्यक्रम स्थल पर मार्किंग इत्यादि का कार्य लोक निर्माण विभाग, आयोजन स्थल पर साफ-सफाई चलित शौचालय की व्यवस्था नगर पालिक निगम रायगढ़, बेरिकेटिंग के लिए बांस-बल्ली की व्यवस्था वन विभाग, आमंत्रण पत्रों तथा कोरोना वारियर्स को प्रदान किये जाने वाले प्रशस्ति पत्र के मुद्रण का कार्य उद्योग विभाग, सुचारू ढंग से बिजली सप्लाई व्यवस्था बिजली विभाग तथा आमंत्रण पत्र वितरण का कार्य एसडीएम और तहसीलदार के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव कार्य में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले डॉक्टर्स, नर्सेस, टीचर्स, स्वच्छता अभियान के कर्मचारियों, पटवारियों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किये जाने हेतु उनके नाम प्रस्तावित करने के लिए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर सिंह ने सभी जिला प्रमुख कार्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम 7.30 बजे तथा कलेक्टोरेट में 8 बजे संपन्न करने के निर्देश दिये है। जिले में आयोजित होने वाला मुख्य कार्यक्रम 9 बजे प्रारंभ होगा। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा इसके पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर तथा मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा।
कलेक्टर सिंह ने जिले में आयोजित होने वाले समारोह स्थल (मिनी स्टेडियम)का भी निरीक्षण किया और मंच निर्माण तथा बैठक व्यवस्था और टेन्ट निर्माण किये जाने संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने कार्यालयों में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम तथा मुख्य कार्यक्रम स्थल (मिनी स्टेडियम)में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सिंह ने विडियो कान्फ्र्रेसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम को राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अपने-अपने यहां ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का आयोजन करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एडीएम राजेन्द्र कटारा, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तिग्गा सहित समस्त विभागों के जिला स्तर के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
