15 अगस्त की संध्या 4 बजे होगी होटल पुष्पक के सभागार में बैठक
रायगढ़— टूटी कलम के लगातार सोशल मीडिया में उठाई जा रही मांग एवं चुनाव संपन्न करवाने के लिये, दिल्ली,रायपुर,बिलासपुर के प्रेस रजिस्ट्रार एवं जिलादण्डाधिकारी रायगढ़ के यहां किया गया पत्राचार अंततः सफल हुआ। आज प्रेस क्लब के सचिव ने 15 अगस्त को होने वाली बैठक सम्बंधित सूचना सोशल मीडिया के द्वारा दी गई। उक्त सूचना के प्रसारित होते ही पत्रकारो में खुशी की लहर दौड़ गई। लगभग 14 वर्षों के बाद प्रेस क्लब के चुनाव होंगे। आज ऐसा महसूस हुआ कि भगवान राम के वनवास के 14 वर्ष पूरे हुए हो, अब नये चेहरों को तवज्जो मिलेगी। चुनाव सन्निकट देखते हुए अध्यक्ष एवं सचिव पद के दावेदार सक्रिय हो गये है जो प्रेस क्लब के सदस्यों के मान मनोव्वल में कोई कमी नही रखेंगे। फिलहाल प्रेस क्लब के सदस्यों की संख्या 60 ही बतलाई जा रही है एवं नये बने सदस्यों की रसीद एवं सदस्यता शुल्क का कोई अता पता नहीं है।