कल 17 अगस्त को वार्ड 31,33 व 34 की सेम्पलिंग स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र जूटमिल, वार्ड 36 व 37 की सेम्पलिंग स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र बांझीनपाली डीपापारा, वार्ड 41 की सेम्पलिंग उप स्वास्थ्य केन्द्र छातामुड़ा में की जाएगी।
18 अगस्त को वार्ड 7, 8, 9, 11 की सेम्पलिंग स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र जोगीडीपा, वार्ड 1, 2, 3 की सेम्पलिंग स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र राजीव नगर कोतरा रोड, वार्ड 6 व 10 की सेम्पलिंग दीनदयाल वार्ड ऑफिस, वार्ड 4, 5, 7 की सेम्पलिंग स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र जगतपुर में की जाएगी।
19 अगस्त को वार्ड क्रमांक 21, 22, 23, 27 की सेम्पलिंग पालीटेक्निक कालेज, वार्ड 32, 34 की सेम्पलिंग कबीर चौक मंगल भवन, वार्ड 38, 42 की सेम्पलिंग स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र देवारपारा में की जाएगी।
20 अगस्त को वार्ड 14, 15, 16 की सेम्पलिंग म्यूनिसपल स्कूल, वार्ड 43, 44, 45 की सेम्पलिंग गोरखा, वार्ड 24, 47, 48 की सेम्पलिंग विनोबा नगर स्कूल में की जाएगी।
21 अगस्त से 22 अगस्त को वार्ड क्रमांक 25, 26, 27, 28 की सेम्पलिंग मंगल भवन छोटे अतरमुड़ा, वार्ड 12, 13, 17, 18, 19, 20 व 40 की सेम्पलिंग नटवर स्कूल, वार्ड 46 की सेम्पलिंग उर्दना तथा वार्ड 29 व 30 की सेम्पलिंग स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र जेलपारा में की जाएगी।