रायगढ़—— शांतचित्त माने जाने वाले रायगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी युगलकिशोर उर्वशा लाकडाउन में पहली बार बड़ी कार्रवाई करते नजर आये। रविवार को पूर्ण लाकडाउन की सरकारी घोषणा के बावजूद कुछ धनलोलुप व्यवसायियों के द्वारा बकायदा पूरा शटर खोलकर कौन क्या कर लेगा ? सोचकर व्यवसाय करते नजर आने वालो पर एस डी एम का मूड उखड़ गया फिर उन्होंने दुकानों पर सीलबंदी की ताबड़तोड़ कार्यवाही कर यह जतला दिया कि प्रशासन चुप है। इसका मतलब यह नही है कि पंगु है। एस डी एम ने बोईरदादर में होटल न्यू ताज बिरयानी,दानीपारा में संतोष डेयरी,लक्ष्मीपुर में होटल के जी एन, ढिमरापुर में विजय मेडिकोज की दुकानों में सिलबन्दी करवाकर अपने आगामी इरादे स्पष्ट कर अग्रिम कार्यवाही के लिये कागजात जिलादण्डाधिकारी के समक्ष पेश किये जाने है। जिनपर कोविड 19 का उलंघन,कलेक्टर के आदेश का उलंघन धारा 188,269,270 आदि का मामला दर्ज किया जा सकता है।