भूपेश सरकार ने मरवाही को जिला दिया, हमें विश्वास है मरवाही की जनता हमें विधायक देगी—- राजा शर्मा प्रदेश महामंत्री
मरवाही विधानसभा उपचुनाव में मरवाही की समस्त जनता भूपेश सरकार की लाभकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर केके ध्रुव को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने का फैसला ले चुकी है जिसका लगातार मरवाही क्षेत्र में लोहारी सेक्टर प्रभारी के रूप में राजा शर्मा आम जनता से डोर टू डोर संपर्क किया जिसमें मतदाताओं का रुझान कांग्रेश के प्रति देखा तथा छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे किसानों का कर्जा माफ किसानों को कम दरों में ऋण प्राप्त फसल संबंधी कई लाभकारी योजनाएं 25 सो रुपए में समर्थन मूल्य तथा किसानों के बोनस की राशि गांव-गांव में गोठान निर्माण तथा ₹2 किलो से गोबर की खरीदी कर उसे खाद बनाना संबंधी अन्य सभी योजनाओं का किसानों में काफी गहरा असर पड़ा है तथा किसान भी खुशहाल हुए हैं जिसका मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रति मरवाही की आम जनता ने आशीर्वाद देकर कांग्रेसी उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीत जितायेंगे प्रदेश महामंत्री राजा शर्मा ने अपने सप्रभार क्षेत्र लोहारी मैं पांच दिवसीय दौरा कर लोहारी सेक्टर के मनोरा चलचली नवा टोला पोलिंग बूथ क्षेत्र में आम जन के साथ सभाएं की घर घर मोहल्ले मोहल्ले जनसंपर्क किया जिसमें भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोहारी क्षेत्र की जनता को विस्तार से जानकारी दे कर लाभ लेने का आग्रह किया
कांग्रेस की सरकार ने गौरेला मरवाही पेंड्रा को बनाया नया जिला
पिछले योगी की सरकार तथा 15 साल भाजपा की सरकार रही लेकिन मरवाही पेंड्रा गौरेला को जिला नहीं बनाया परंतु छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के 1 वर्ष के बाद ही भूपेश बघेल ने मरवाही को जिला बना दिया जबकि देखा जाए तो मरवाही क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक भी नहीं थे इस बात का मरवाही की आम जनता ने विचार करते हुए यह फैसला लिया है की जब कांग्रेस की सरकार मरवाही को जिला से पुरस्कृत करती है तो आम जनता भी कांग्रेश के विधायक को भारी बहुमत से विजय दिलाकर भूपेश बघेल जी को बदले में पुरस्कृत करने की ठान ली है
