रायगढ़—– देश मे कोरोना के प्रभाव के फलस्वरूप लगभग 16 राज्यो में पटाखे,आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है तो वहीं रायगढ़ शहर में जिलादण्डाधिकारी भीम सिंह ने जिले वासियो को राहत प्रदान कर पटाखे चलाकर खुशियां मनाने का समय निर्धारित कर दिया है। पटाखे चलाने की अवधि में पुलिस प्रशासन सख्त रहेगा। केवल ग्रीन पटाखे ही छुटाए जा सकेंगे। कानफोड़ू, अधिक धुंआ, सीरियल पटाखे,लड़ी,आदि चलाने प्रतिबंधित रहेंगे