रायगढ़——- सुबह शहर में दिल को झकझोर देने वाली खबर निकल कर सामने आई,क्या है पूरा मामला पूरा पढ़ें👇👇👇👇👇👇
हुआ यूं कि कल आधीरात के बाद एक युवक को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भरती करवा कर उसके मामा को मोबाईल पर एक्सीडेंट में घायल होने की सूचना दी गई। आनन फानन में परिजन अस्पताल पहुंचे तब तक सूचना देने वाले वहां से गायब हो चुके थे। उसके मोबाईल पर काल करने से मोबाईल स्विच ऑफ बतलाने लगा था।
बाद में मृतक का भाई स्थानीय कैदी मुड़ा निवासी युवा भाजपा नेता दिलराज सिंह अस्पताल पहुंचा तब तक उसका छोटा भाई अभिषेक सिंह की मृत्यु हो चुकी थी। मृतक के परिचितों ने बतलाया कि मृतक की उम्र 23 वर्ष थी। जो कि जिला जेल के सामने फलों का व्यवसाय करता था साथ ही किसी अभय सिंह कबाड़ी के लिए भी काम करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले अभय कबाड़ी अपने 3,4 साथियों के साथ मृतक की दुकान पहुंचा और काम पर चलना है बोलकर अभिषेक सिंह को अपने साथ ले गया था और 2 दिन बाद कुछ लोग अभिषेक को देर रात में मरणासन्न अवस्था मे अस्पताल में छोड़कर भाग खड़े हुए थे।
अभिषेक की मृत्यु के पश्चात पंचनामा के लिए उसके शरीर से कपड़े उतारे गये तब देखने वालों के होंश फाख्ता हो गए क्योंकि शरीर के सारे कपड़े सही सलामत होने के बावजूद शरीर पर तेजधार तलवार,चाकू,ब्लेड, से काटने के निशान पाये गये एवं सिर पर किसी भारी भरकम ठोस वस्तु से प्रहार करना पाया गया। तब जाकर मृतक के चाचा ने अभय कबाड़ी के द्वारा हत्या करने के बात मीडिया के सम्मुख कही। मृतक के भाई दिलराज ने पुलिस को आवेदन देकर पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करवाने एवं घटना की सूक्ष्म जांच करने का निवेदन किया। बतलाया जा रहा है कि अभय कबाड़ी का मोबाईल भी स्विच ऑफ है एवं वह अपने नियत स्थानों पर भी नही मिल रहा है।
एक बात समझ से परे है कि मामला सिटी कोतवाली एवं जूटमिल कोतवाली का होने के बावजूद भूपदेवपुर थाने का नाम क्यो आ रहा है। बरहाल जब तक मोबाईल पर घटना की सूचना देने वाले और अभय कबाड़ी सामने नही आयेंगे तब तक घटनाक्रम का खुलासा नही होगा एवं डॉक्टरों के द्वारा किये गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी घटना,दुर्घटना की असलियत बतलाने में पुलिस के लिए मददगार साबित हो सकती है।
जनचर्चा है कि मृत युवक को किसी निर्जन स्थान पर कई घँटे तक कपड़े उतार कर मारा पीटा गया है और उसकी हालत गम्भीर भांपकर अस्पताल में बेहोशी या मृत अवस्था मे छोड़ा गया है।