● खरसिया टायर चोरी मामले में 04 अपचारी बालकों से चोरी की दो टायर बरामद…. दिनांक 05.12.2020 को अग्रसेन चौक स्थित सुनील टायर्स के गोदाम से टायर चोरी के मामले में खरसिया पुलिस ने *चार अपचारी बालकों* को अभिरक्षा में लिया जिससे *02 चोरी की हुई टायर बरामद* किया गया है । अपचारी बालकों ने चोरी की दो टायर बटवारे में अपने *दो अन्य साथियों* को देना बताये हैं, जिनकी पतासाजी पुलिस चौकी खरसिया द्वारा की जा रही है । जानकारी के अनुसार रिपोर्टकर्ता अरूण कुमार अग्रवाल पिता स्व0 श्री किशन अग्रवाल, निवासी मौहापाली रोड खरसिया द्वारा दिनांक 06.12.20 को टायर गोदाम से दिनांक 05.12.2020 की रात्रि *04 नग टायर* कीमत लगभग 56,000/- रूपये की चोरी की रिपोर्ट चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में दर्ज कराया गया था, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 515/2020 धारा 457,380 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । चौकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू द्वारा प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन को अज्ञात आरोपी की पतासाजी में लगाया गया, जिनके मुखबिरों द्वारा *खंतीपार तथा चंदन तालाब खरसिया* के पास रहने वाले बालकों पर चोरी का टायर रखने की जानकारी दिये । तब संदेही चारों बालकों को तलब पर पूछताछ किया गया । अपचारी बालकों ने बताया कि अपने दो अन्य साथियों के साथ गोदाम से 04 टायर चोरी किये थे । 2 टायर इन चारों ने रखा और 2 टायर वे दो युवक ले गये । अपचारी बालकों के मेमोरंडम पर *दो नग टायर कीमती 26,000 रूपये* का बरामद किया गया है । इनके दो साथी फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है । चारों अपचारी बालकों को आज दिनांक 07.12.2020 को बाल किशोर न्यायालय पेश किया गया है ।