रायगढ़——- सड़क चौड़ीकरण को लेकर गम्भीर हुए कलेक्टर भीम सिंह ने शायद कमर कस ली है। बतलाया जा रहा है कि मौका मुआयना करने निकले कलेक्टर के साथ निगम अमला भी मौजूद रहा। जिन्होंने निगम के नम्बर 1 गेट से लेकर सुभाष चौक एवं न्यू मार्केट तक का मुआयना किया। जिससे लगने लगा है कि सड़क चौड़ीकरण में बाधक बन रहे दुकानदारों को नोटिस जारी कर चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र आरंभ किया जा सकता है। पूर्व कलेक्टर अमित कटारिया के बाद भीम सिंह ने रायगढ़ वासियो की समस्या को समझा है। रायगढ़ शहर को स्वच्छ,सुंदर,सुघ्घर बनाने को कलेक्टर सपने को साकार करने अल सुबह शहर की साफ सफाई व्यवस्था देखने बंगले से निकल जाते है तो रात में शहर को सुघ्घर बनाने निकल रहे है।