रायगढ़——-आज सुबह उस वक्त शहर में सनसनी फैल गई । जब स्थानीय मिठ्ठूमुड़ा क्षेत्र में 4 शव पड़े जाने का समाचार आग की तरह से फैल गया और लोग जिज्ञासा वश घटना स्थल की ओर भागते नजर आये। घटना स्थल पर भारी भीड़ उमड़ने से फैली अव्यवस्था को संभालने पुलिस बल को बुलाना पड़ा तब जाकर लोग माने।
हुआ यूं कि शहर के मिठ्ठूमुड़ा क्षेत्र में एक गैरेज के पास 4 मुर्गियां मरी हालत में मिली। जिससे बर्ड फ्लू से मरने की आशंका जतलाई जा रही है। मुर्गीयों के शव परीक्षण के लिए पशु चिकित्सालय भिजवाया गया है ताकि मालूम हो सके कि मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है या फिर बदमाश तत्वों ने साजिश रचकर परेशान करने के लिए हरकत की गई है।
पूरा समाचार पढ़ने के लिए धन्यवाद