अब आम जन कर सकेंगे इस दिन भेंट मुलाकात⬇️⬇️⬇️
कॉपी पेस्ट समाचार ✒️✒️✒️साभार जनसम्पर्क विभाग⬇️⬇️⬇️⬇️
🔴अब से गुरूवार की जगह मंगलवार को होगा कलेक्टर जनचौपाल🔴सोमवार को 11.30 बजे से कलेक्टर सिंह से कर सकेंगे मुलाकात
रायगढ़—- कलेक्टर भीम सिंह द्वारा प्रत्येक सप्ताह गुरूवार को लगाये जाने वाले जनचौपाल के आयोजन में परिवर्तन किया गया है। अब गुरूवार को आयोजित होने वाली जनचौपाल प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। साथ ही सोमवार को लोग 11.30 बजे से कलेक्टर सिंह से मुलाकात कर सकेंगे।