🔴दूसरे राज्य या जिले से ट्रेन से आने वाले यात्री 07 दिन के लिए किए जाएंगे क्वारेंटीन-कलेक्टर भीम सिंह🔴72 घंटे के भीतर का कोविड आरटीपीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का सर्टिफिकेट होने पर यात्री अपने गंतव्य पर जा सकेगा🔴
टूटी कलम रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ट्रेन के माध्यम से दूसरे प्रदेश या राज्य के अन्य जिलों से रायगढ़ जिले के स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के पास यदि उस दिनांक के 72 घंटे के भीतर का कोविड आरटीपीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का सर्टिफिकेट होने पर यात्री अपने गंतव्य पर जा सकेगा। इसके अतिरिक्त अन्य सभी यात्रियों को 07 दिन के लिए क्वारेटीन किया जाएगा। इनमें से सिम्प्टोमैटिक यात्रियों का स्टेशन पर एंटीजन टेस्ट किया जाएगा, पॉजिटिव आने पर उन्हें उपचार के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे भी 07 दिन के लिए क्वारेंटीन किया जाएगा। ट्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए प्रशासन ने क्वारेंटीन सेंटर तैयार किये हैं। यात्री यदि पेड क्वारेंटीन लेना चाहेंगे तो उसकी भी सुविधा उन्हें मिलेगी।