टूटी कलम रायगढ़ – कोरोना की दूसरी लहर ने इंसानी प्रजाति को हिलाकर रख दिया है। विश्वव्यापी माहमारी ने देश विदेश की आर्थिक एवं शारीरिक व्यवस्था चौपट कर डाली है। ऐसे में सरकार के साथ समाज सेवी संस्थाए जिला प्रशासन के साथ कदमताल कर गरीब तबके,दिहाड़ी मजदूरों,भिक्षुको का पूरा खयाल रख रही है।

नगर की प्रथम पायदान की समाजसेवी संस्था दिव्य शक्ति की अध्यक्ष कविता बेरीवाल पूरे मनोयोग से बना बनाया भोजन बेहतरीन पैकिंग करवाकर रोजाना 400-500 लोगो तक पहुंचा रही है। कविता ने बतलाया कि इस पुण्य कार्य मे लोगो ने भरपूर सहयोग प्रदान किया है। भोजन बनाने,पैकिंग करने के लिए रसोइये,हेल्पर,आया आदि वेतन के आधार पर रखे गए है। कविता ने बतलाया कि प्रतिदिन 300 पैकेट निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय,100 पैकेट थाना प्रभारियों को सौपे जाते है जो जरूरतमन्दों तक अपने अनुसार पहुँचवा देते है इसके साथ ही 62 पैकेट कवारेंटिंन सेंटर भी पहुंचाए जाते है। आवश्यकता पड़ने पर अन्य स्थलों पर भी भोजन पैकेट उपलब्ध करवाए जाते है।
कविता ने बतलाया कि मूक बधिर पशुओं के लिए संबलपुरी गौठान में पशु आहार,चारा आदि की भी व्यवस्था दिव्य शक्ति संगठन द्वारा की गई है। इन्होंने अपील की है कि संकट की इस घड़ी में लोग स्वतः आर्थिक,राशन,सब्जी,पानी,पशु चारा आदि की मदद कर पीड़ित मानवता की सहायता कर सकते है।