🔴कोविड टीकाकरण में रायगढ़ जिला राज्य में दूसरे पायदान पर🔴307559 लोगों का हुआ टीकाकरण🔴
टूटी कलम रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में वैक्सीनेशन का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों ये लिए निजी एवं सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से हो रहा है। रायगढ़ जिले को 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीकाकरण कार्य हेतु प्रथम डोज के लिए 3 लाख 6 हजार 51 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था।जिसे 19 अप्रैल 2021 को प्राप्त करते हुये लक्ष्य से अधिक 3 लाख 7 हजार 559 टीकाकरण कर लिया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के टीकाकरण कार्य में रायगढ़ जिला राज्य में दूसरे पायदान पर है। वैक्सीनेशन के लिये कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटे इसके लिये कलेक्टर सिंह लगातार वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा कर रहे है। 45 वर्ष से अधिक शेष बचे हुए हुए लोगों को जल्द से जल्द टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर सिंह ने कोरोना के खिलाफ अभियान में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियोंं की सराहना की। इसके साथ आगामी 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिये व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।