टूटी कलम रायगढ़—-कल से आम जनता के मन मे लाकडाउन को लेकर उपापोह की स्थिति बनी हुई थी कि कलेक्टर भीम सिंह इस दिशा में क्या निर्णय लेते है ? राज्य सरकार की मानें तो 1 जून से लाकडाउन हटाना जाना चाहिये परन्तु कलेक्टर की विवेक पर फैसला लेने का अधिकार भी छोड़ दिया था। चूंकि रायगढ़ जिले में अभी भी संक्रमण डर 5-6% है और पिछले दिनों हुई अधिक मौतों से जिला प्रशासन के समक्ष सोचनीय परिस्थियों ने जन्म ले लिया था।
व्यवसाई वर्ग अपने फायदे के लिए अनलॉक करने की गैरवाजिब मांग कर रहे थे। जिससे जनता को कोई सरोकार नही है। मगर कलेक्टर भीम सिंह ने एक बार पुनः आदेश पारित करवाकर अपनी बुद्धि का लोहा मनवा लिया।कलेक्टर ने 5 दिन लाकडाउन और बढ़ाने के आदेश दे दिए ताकि संक्रमण दर एवं मृत्यु दर पर काबू पाया जा सके।
निर्माण कार्यो,पालीथिन,तिरपाल पर छूट देने का कारण – यह है कि आगामी 15 जून से छत्तीसगढ़ में मानसून ब्रेक होने की संभावना होती है। जिसके बाद निर्माण कार्य आदि स्वतः बंद हो जाते है। आगामी 15 दिनों में लोग जितना निर्माण कार्य करवा सके वह उनकी काबिलियत है। इसी तरह घर,दुकानों की छतों पर बारिश से बचाव के लिए तिरपाल आदि की जरूरत पड़ती है। इसलिए भीम सिंह की दूरदर्शी सोच ने तिरपाल आदि की दुकानें खोलने की सशर्त अनुमति दी है। जबकि पूर्व के आदेश यथावत रखे गए है।