टूटी कलम रायगढ़ — — अपमान के लिए अपनी पहचान बना चुके इलेक्टानिक मीडिया,प्रिंट मीडिया एवं वेबपोर्टल के साथियों का अवसर देखकर मंत्री महोदय के हांथो से हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करवाया जायेगा। जो बेचारे पेट्रोल फूंककर इधर उधर खबरों की तलाश में भागते रहते है और शाम को पुलिस विभाग,जनसम्पर्क विभाग,निगम प्रशासन आदि विभागों के साभार से मिली खबरों को पहले शेयर करने की प्रतिस्पर्धा में टूट पड़ते है। बावजूद इसके पत्रकारों के बीच लक्ष्मण रेखा खींचकर अंग्रेजो की फुट डालो राज करो कि चाल चलकर 100 से ऊपर पत्रकारो को अलग कर महज 1 दर्जन पत्रकारो को फोन कर आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान करना। छपास सरीखा कार्य है।
कलमवीर लोग कागज के एक टुकड़े के मोहताज नही रहते है। मगर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाना किसी भी दिशा में सही माना जा सकता। इससे 90% पत्रकारगण नाराज हो चले है। जिनको मनाने के लिए कोशिशें तेज कर दी गई है।दूसरी तरफ जो जो स्वाभिमानी आत्मसम्मान पर चोट खाये पत्रकार है। उनमें अब प्रशस्ति पत्र लेने की इच्छा खत्म सी हो गई है। बोलकर या मिन्नते कर रुष्ट होकर प्रशस्ति पत्र पाना एक गिरी हुई मानसिकता हो सकती है।
भविष्य में अवसर देखकर मंत्री महोदय के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र उनके हांथो से दिलवाया जायेगा। जिसके लिए बाकायदा एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित करवाया जायेगा।
जिला अपमानित प्रेस क्लब