
टूटी कलम धरमजयगढ़ के सिसरिंगा से बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई हैं। सिसरिंगा के बंगाली ढाबा के समीप ट्रक और पिकअप के आमने सामने की भिड़न्त में जंहा महिला समेत 6 ग्रामीणों की मौत हो गई हैं,तो वही 24 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। बताया जाता हैं की छाल के महाराजगंज के राठिया परिवार के पारिवारिक कार्यक्रम रैरुमा में थी।लिहाजा कार्यक्रम में शामिल होने राठिया परिवार अपने सगे संबंधियों के साथ पिकअप में सवार होकर सुबह गए थे।। शाम 4 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे वापस पिकअप से घर लौट रहे थे।। अभी वे सिसरिंगा के बंगाली ढाबा के समीप पहंचे ही थे की इतने में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप की जोरदार ठोकर मार दी।। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।।जबकि गाड़ी में सवार ग्रामीणों की चीख पुकार मच गई।।बहरहाल हादसे में मौके पर ही जंहा 6 लोगों की मौत हो गई, तो वही अस्पताल ले जाते हुए महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।। हादसे में 24 लोग घायल हो गए हैं जिनकी हालत बेहद नाजुक है।।सबसे ज्यादा हालत बच्चों की खराब बताई जा रही हैं। धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर है।।