टूटी कलम रायगढ़—जिले उद्योगों की संख्या दिनों दिनों बढ़ती ही जा रही है एवं जो छोटे रूप में उद्योग स्थापित है वे अपनी क्षमता का विस्तार कर रोजगार बढ़ाने में सहायक बनते जा रहे है।
24 मेगावाट की क्षमता वाला उद्योग हो जायेगा 40 मेगावाट वाला—— मेसर्स सिंघल इंटरप्राइजेज तराईमाल अपने विद्युत उत्पादन की क्षमता बढ़ाने जा रहा है। वर्तमान में उक्त उद्योग 24 मेगावाट विद्युत उत्पादन कर रहा है और विद्युत खपत को देखते हुए 16 मेगावाट उत्पादन बढ़ाने जा रहा है। जिसके लिए जनसुनाई की जाएगी तत्पश्चात उद्योग का विस्तार किया जायेगा।
प्रदूषण फैलाने के लगते रहे है आरोप—- सिंघल इंटरप्राइजेज पर प्रदूषण फैलाने,ईएसपी न चलाने,फ्लाईएश को यत्र तत्र फेंकते रहने के आरोप लगते रहे है। जिसका विरोध समय समय पर होता रहा और विरोधियों का मुंह चांदी के जूते मारकर बन्द होता रहा है। नाकाबिल लोग भी भीड़ में शामिल होकर अर्थ प्राप्ति करते रहते है।
आगामी 28 जुलाई को तराईमाल स्थित बंजारी माता के मंदिर के करीब के मैदान में जनसुनवाई की रस्म अदायगी की जानी है। जिसके मद्देनजर लोगो ने विरोध प्रकट कर अपने अपने चेहरे सामने लाने शुरू कर दिए है ताकि कम्पनी से मिलने वाले लिफाफों पर उनका नाम भी शामिल किया जा सके। विरोध के स्वर तभी तक उठते है जब तक लिफाफे न मिल जाये। जिसके बाद उधर की तरफ देखना, झांकना भी गंवारा नही होता।