छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है.”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड,चिंतक, विचारक, विश्लेषक,व्यंगकार “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹.. शायद कई दशकों के बाद ऐसा मेल देखने को मिल रहा है कि रायगढ़ के विधायक, जिला कलेक्टर, जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिका निगम प्रशासक के रूप में विकासशील, कर्मयोगी,कड़क परंतु कार्य को प्राथमिकता देने वाले के रूप में विधायक ओ पी चौधरी, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, सीईओ जितेंद्र यादव, निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय,की चौकड़ी शहर की समस्याओं को दूर करने एवं विकास करने की दिशा में सतत सक्रिय है. पूरी रायगढ़ विधानसभा का भार वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कंधों पर है. जो रायगढ़ एवं विधानसभा का विकास करने में अपनी पूरी ऊर्जा और धन झोंक रहे हैं. जिले में चल रहे सभी विकास कार्यों की मॉनिटरिंग जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा की जा रही है. कलेक्टर के द्वारा किसानों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है कि उन्हें डीपीए की कमी ना हो पाए और भरपूर फसल मिल पाए. जन दर्शन में मिलने वाली शिकायतों का तत्वरित निराकरण किया जा रहा है. अवैध खनिज परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही स्वास्थ्य,शिक्षा पर पूरा फोकस किया जा रहा है.जनपद पंचायत,जिला पंचायत,ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, सभी का कार्य जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी जितेंदर यादव के द्वारा बखूबी से निभाया जा रहा है. कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले ग्राम सचिवों को नोटिस भेजा जा रहा है और ज्यादा शिकायत मिलने पर उन्हें निलंबित भी किया जा रहा है. महिला एवं बाल विकास योजनाओं का पालन अच्छे तरीके से किया जा रहा है और जन-जन तक इसको पहुंचा कर ग्रामीणों को लाभ दिया जा रहा है.
इसी तरह नगर निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय के द्वारा इसने अधिक कार्य करवाए जा रहे हैं कि शहर वासियों के मन में उनके पति एक लगाव उत्पन्न हो गया है. इतने बड़े शहर की आम व्यक्ति की मूलभूत सुविधाओं की सुधि लेने के लिए कमिश्नर अल सुबह 5:00 बजे से हाथों में छतरी थामे, रेनकोट पहनकर शहर के सभी मलमें से पटे, सड़ांध एवं बदबूदार नाली नालों के किनारे निरीक्षण करते हैं और जल भराव की स्थिति को दूर करवाते हैं. यदि कोई दूसरा व्यक्ति रहे तो इतनी गंदगी को देखने के बाद भोजन भी ना करें. निगम के द्वारा वर्षों से लंबित संपत्ति कर,जलकर,मलकर आदि की वसूली कड़ाई से करवाई जा रही है. तो वही अवैध अतिक्रमण हटवाए जा रहे हैं. निगम की दुकानों बकाया किराया वसूली अभियान चलाया जा रहा है. सबसे ज्यादा कार्य निगम कमिश्नर के द्वारा किया जा रहा है. जो काबिले तारीफ है. इस चौकड़ी के द्वारा करवाया जा रहे कार्यों से जनता खुश एवं संतुष्ट है.