72 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा ओवरब्रिज, y सेफ में बन रहा है ओवरब्रिज, जून 2022 तक हो जाएगा निर्माण कार्य पूर्ण,22 में से 10 गाडरो का कार्य पूर्ण हो चुका है। रेलवे के 5 अतिरिक्त गाडर ब्रिज बनने के अंतिम चरणों मे रखा जाएगा,भारी वहानो के घण्टो जाम लगने से मिल सकेगी राहत,लगभग सवा किलोमीटर लम्बाई होगी y सेफ वाले ओवरब्रिज की

टूटी कलम रायगढ़ से विशेष बातचीत में लोक निर्माण विभाग (सेतु मंडल) के कार्यपालन अभियंता अश्वनी कुमार ने बतलाया कि कोतरारोड ओवरब्रिज का कार्य जून 2022 में पूर्ण कर लिया जाएगा। कोरोना माहमारी की वजह से कार्य पूर्ण होने में 1 वर्ष विलंब हो गया। जिसकी भरपाई के लिए द्रुतगति से कार्य शुरू करवाया गया है। लाकडाउन के कारण से निर्माण सामग्री एवं लोहे में भी तेजी आ जाने से पुराने व्यवसाइयों ने पुरानी कीमत पर असमर्थता जतलाने के कारण अन्य नई फर्मो से समान क्रय किया जा रहा है। सम्भवतया 11 माह में यह ओवरब्रिज तैयार होकर जन उपयोगी हो जायेगा। ओवरब्रिज बनने में ज्यादा समय नही लगेगा परन्तु रेलवे ट्रैक के ऊपर स्लैब रखने के लिए ही समय लग सकता है। दिल्ली की फर्म इस ओवरब्रिज का कार्य करवा रही है। स्थानीय मजदूरों के न मिलने से बाहर से मजदूरों को लाकर कार्य करवाया जा रहा है । जो पूरे मनोयोग से अपने पर सौपे गए कार्यो को पूरा कर रहे है एवं कार्यपालन अभियंता अश्विनी कुमार रोजाना मॉनिटरिंग कर रहे है। अश्वनी कुमार ने बतलाया कि निर्माण कार्य उच्च स्तरीय किया जा रहा है। जिसमे कोई समझौता नही किया जाएगा न हो बर्दाश्त किया जाएगा। अश्विनी कुमार ने विश्वास जतलाया की अगर खरसिया नगर के ओवरब्रिज की राशि स्वीकृत हो जाएगी तो वह भी 11 माह में बनवाकर तैयार करवा देंवेंगे।