टूटी कलम समाचार रायगढ़—- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिला पुलिस के सबसे ज्यादा तेजतर्रार थानेदार मनीष नागर ने मुखबिर की सूचना पर शहर के तीन कपड़ा व्यवसाइयों के प्रतिष्ठानों पर घटिया कपड़ो पर ब्रांडेड कम्पनियों के टैग लगाकर बिक्री करने के मामले पर जांच-पड़ताल की गई एवं जानकारी के अनुसार एक व्यवसाई को हिरासत में भी लिया गया था परन्तु जनमानस इस बात से अनिभिज्ञ है कि आखिर पुलिस ने किन किन कपड़ा दुकानों में दबिश दी गई थी ? उन दुकानों में क्या पाया गया ? किस दुकानदार को हिरासत में लिया गया ? उस पर क्या मामला कायम किया गया ? लगभग 24 घँटे होने जा रहे है परन्तु इस तरह की कार्रवाई का खुलासा नही किया गया है। जबकि छोटे छोटे मामलों पर पुलिस कार्रवाई करने से पूर्व अपने चहेतो को इतलाकर कार्रवाई करती है। जिससे उनके चहेते पुलिस से पूर्व स्थल पर पहुंच जाते है एवं पुलिसिया कार्रवाई को बढ़ा चढ़ा कर बतलाकर सुपर बनाने का भी प्रयास किया जाता है। ❔