भिलाई। भिलाई के पॉश इलाके तालपुरी में पति-पत्नी और बच्चे को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। एक साल के मासूम बच्ची की भी दम घुटने से मौत हो गई है।
पुलिस के मुताबिक एक पुरुष और महिला के हाथ-पैर बंधे हुए थे। महिला का नाम मंजू सूर्यवंशी बताया जा रहा है। महिला का पति कार पेंटर का काम करता है, वो अपने पति के साथ पिछले एक साल से फ्लैट में रह रही थी।
मृतक पुरुष के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं इस वारदात के बाद से महिला का पति फरार है। पुलिस इलाके में पूछताछ कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।