रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार और सीआरपीएफ डीजी डॉ. एपी माहेश्वरी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान विजय कुमार और डीजी एपी माहेश्वरी पुलिस,फोर्स और गृह विभाग के अफसरों की बैठक लेंगे। बताया जा रहा है कि विजय कुमार राजनांदगांव के अधिकारियों की बैठक लेंगे। वहीं, डीजी माहेश्वरी बीजापुर में अधिकारियों की बैठक लेंगे।