
टूटी कलम समाचार रायगढ़—- टूटी कलम के द्वारा लगातार पुसौर क्षेत्र में प्रतिदिन लग रही जुआ फड़ पर ध्यानाकर्षण करवाया जा रहा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने जुआड़ियों को धर दबोचने के लिए पुसौर थानेदार विजय पैंकरा को आदेशित किया था। पुसौर थानेदार ने अपने ख़बरीलालो को अलर्ट कर दिया गया था। जिस पर आज मुखबिर ने ग्राम पुटकापुरी में जुआड़ियों के एकत्रित होने की सूचना दी गई। तब थानेदार ने टीम गठित कर स्थल की घेराबंदी कर जुआड़ियों को धर दबोचा गया। पुटकापुरी में ईंट भट्ठे के पीछे बावन परी की महफ़िल जमी हुई थी। जिनमे एक महिला भी ताश खेल रही थी। जो जुआ खेला जा रहा था उसे सामान्य भाषा मे काटपत्ती,फटका,अंदर बाहर कहा जाता है। टूटी कलम समाचार

पुलिस ने छापेमारी में ताश के 52 पत्ते, 25410₹ फड़ एवं उनके पास से जप्त किये। फड़ के समीप 3 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी की भी जप्ती बनाकर जुआड़ियों को पुसौर थाना लाकर आगे की कार्यवाही की गई। टूटी कलम समाचार
जुआड़ियों के नाम एवं पते निन्म है
