रायगढ़ से उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े, कलेक्टर भीम सिंह, अपर कलेक्टर आर ए कुरुवंशी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अविनाश श्रीवास सहित वन अधिकार पत्र प्राप्त करने वाले हितग्राही शामिल हुए। टूटी कलम समाचार
आज कार्यक्रम में 118 हितग्राहियों को 34.67 हेक्टेयर का व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र, 39 ग्राम सभाओं को 24 हजार 321 हेक्टेयर का सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र तथा 1130 हितग्राहियों को वन अधिकार पुस्तिका का वितरण किया गया। टूटी कलम समाचार