टूटी कलम समाचार—- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विवेक पाटले के कान उस वक्त खड़े हो गए जब उनके मुखबिर ने ओड़िसा के रास्ते से गांजा आने की सूचना दी। मुखबिर ने बतलाया कि एक युवक मोटरसाइकिल के द्वारा ओड़िसा से गांजा खरीदकर सरिया सीमा से छत्तीसगढ़ में दाखिल होगा। जिसके बाद पाटले ने अपनी टीम को चौकन्ने करते हुए कंचनपुर बेरियर पर निगाह रखने रवाना हुए। टूटी कलम समाचार
रात लगभग 9.15 पर पुलिस दल का घात लगाना सफल रहा। ओड़िसा की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को रुकवाकर जब तलाशी ली गई तब मोटरसाइकिल पर लदे प्लास्टिक के बोरे में गांजा पाया गया। जिसका वजन करवाने पर 10 किलो भार होना पाया गया।पूछताछ करने पर परिवहनकर्ता ने अपना नाम गणेशर बगरती पिता पूर्णचंद बगरती उम्र 23 वर्ष निवासी ठेंगानाल थाना डोंगरिपाली जिला सोनपुर ओड़िसा बतलाया। जिसके कब्जे से 10 किलो गांजा कीमत 2 लाख रुपये,सफेद रंग की 01 अपाचे मोटरसाइकिल क्रमांक OD 15K 5642 कीमत 1,20000रुपये, रेडमी कम्पनी का मोबाईल जप्त कर NDPS 20 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई में थानेदार विवेक पाटले के साथ सहायक उप निरीक्षक यादव,आरक्षक खिरेंद्र जलतारे एवं बंजारे की सरहानीय भूमिका रही। टूटी कलम समाचार