
टूटी कलम रायगढ़ शहर के रिया पारा स्थित तपस्विनी स्कूल जो विगत 2006 से संचालित है। यहां आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्र – छात्राओं को निःशुल्क विद्याध्ययन करवाया जाता है। वहीं यहां पाठ्य सामग्री व गणवेश भी निःशुल्क दी जाती है। इस स्कूल में शहर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सदस्यों ने प्रेसीडेंट अजय बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दिवस के दिन तपस्विनी नव साधना की उपाध्यक्ष श्रीमती जयश्री गुरु मेडम के निर्देशन में यादगार ढंग से सरकार व प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और कोविड 19 की वजह से स्कूल में आए 35 स्कूली बच्चों को जरुरतमंद सामग्री व उपहार दिया गया जिससे वे प्रसन्नचित हुए। वहीं प्रेसीडेंट अजय बेरीवाल का कहना है कि क्लब के सभी सदस्यगण हमेशा सामाजिक जनहित कार्य के अग्रणी रहेंगे और हर संभव सहयोग करेंगे। वहीं स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेसिडेंट अजय बेरीवाल, सचिव उमेश थवाईत, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व प्रेसीडेंट सुबोध खीरवाल, रोटेरियन विनोद अग्रवाल, स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती जयश्री गुरु मेडम, शिक्षिकाएं सावित्री यादव, हेमलता ठाकुर, गायत्री सिदार, श्रीमती हरजीत कौर, मोनिका मेहर, सहायिका जानकी सिदार का विशेष सहयोग रहा।
