
रायगढ़ आजादी के पर्व को देश का हर नागरिक पूरे उत्साह और सौहार्द्र से मनाता है शहर के वार्ड क्रमांक 14 में भी स्वतंत्रता दिवस को वार्डवसियो ने एक त्योहार की तरह मनाया वार्ड की पार्षद एवं एम आई सी सदस्य अनुपमा शाखा यादव ने ध्वजारोहण कर देश के शहीदों को याद किया एवं वार्डवासियों को शहीदों के बलिदान के संबंध में बताया सभी ने नमन करते हुए जय हिंद,भारत माता की जय जय कार के नारे लगाए,अंत मे सेव बूंदी प्रसाद वितरण कर बच्चों को टॉफी दिया गया। उक्त अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ गंगाराम मदार , रामनिवास, शिवा श्रीवास ,शाखा यादव प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ,नरेश अग्रवाल ,प्रदीप पंडा, गिरजा प्रधान,ज्योति यादव ,अंजली ठाकुर, लाली बाई, शारदा यादव ,सूची प्रधान,कौशल्या मलार एवं महिला समिति के सदस्य उपस्थित रहे।