जे सी आई रायगढ़ द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का का आयोजन किया गयाl
स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर बार की तरह इस बार ध्वजारोहण का कार्यक्रम मोदी प्लाजा के सामने रखा गया था l
इस कार्यक्रम में जे सी आई के मेंबर्स एवं महिला विंग की जे सी रेट्स ने बच्चों के साथ करीब ४० लोगों ने झंडे को सलामी दी l बच्चों एवं बड़ों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमे सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इनाम भी जीते l
जे सी आई रायगढ़ की यह कामना है की जैसे १५ अगस्त १९४७ को हमे अंग्रेज़ों से आज़ादी मिलो थी वैसे ही २०२१ में विश्वभर को कोरोना महामारी से आज़ादी मिले जिससे सभी का सवास्थ्य अच्छा रह सके एवं सभी का व्यापार सुचारु से चलते हुए सभी को उन्नति प्राप्त हो l साथ ही यह निवेदन है की अभी भी सभी अपने और अपने परिवार के बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करें एवं साथ ही समाज में ज़रूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आएं l
ध्वजारोहण कार्यक्रम में आये सभी पूर्व प्रेसिडेंट एवं सचिव को वर्त्तमान प्रेजिडेंट जे सी दीपक अग्रवाल ने धन्यवाद् दिया l
इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जे सी आयुष मोदी को प्रेजिडेंट दीपक अग्रवाल एवं सचिव विकास अग्रवाल ने बधाइयाँ दीं l
उक्त जानकारी संस्था के पी आर ओ आदित्य अग्रवाल ने दी l