टूटी कलम रायगढ़— अभी जिलों के नामकरण जिस पैटर्न में चल रहे है। जैसे जी- पी -एम-सी-बी को देखकर बरमकेला विकासखंड निवासियों में असंतोष फूटना लाजिमी है क्यूंकि पहले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के नाम से जी पी एम जिला बना अब मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला एम- सी- बी जिला बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर दी है तो नया सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले के सांथ बरमकेला ब्लाक का नाम भी समाहित किया जाना न्यायसंगत होना चाहिए। अस्तित्व में आ रहे नये जिले सारंगढ-बिलाईगढ़ के सांथ बरमकेला तहसील का नाम जोड़कर एस-बी-बी जिला सारंगढ-बिलाईगढ़-बरमकेला किया जाना चाहिए। रायगढ़ जिले की बड़ी तहसीलों में से एक बरमकेला का नाम ऊपर आता है। सारंगढ जिले के अस्तित्व में आने से पूर्व ही संघर्ष शुरू हो गया है। इस तहसील के निवासियों का कहना है कि सारंगढ जिले के नाम के साथ बरमकेला के नाम का भी उच्चारण होना चाहिए ताकि बरमकेला किसी जिले के नाम का मोहताज न रहे। टूटी कलम समाचार








